KTM की वैल्यू कम करने आ गयी Bajaj Pulsar NS400

KTM की वैल्यू कम करने आ गयी Bajaj Pulsar NS400 की सॉलिड लुक और गजब के फीचर्स वाली बाइक

 

भारतीय मार्केट में Bajaj कंपनी का एक अलग ही रुतबा दिखाई देगा। अब ये कंपनी अपनी सामान्य बाइक्स के साथ लग्जरी और स्पोर्टी लुक वाली बाइक्स के लिए भी अधिक मशहूर बाइक बताई जा रही है। ऐसे में लोगों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए Bajaj मोटर्स ने 400cc सेगमेंट में अपनी नई Bajaj Pulsar NS400 बाइक पेश करने का फैसला किया है।

Bajaj Pulsar NS400 Features

Bajaj Pulsar NS400 बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न बाय टर्न नेविगेशन के साथ फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने की पूरी सम्भावना बह बता है। जिसके मुताबित ये बाइक में आपको सेमी-डिजिटल कंसोल के साथ फ्यूल लेवल इंडिकेटर, स्पीडोमीटर और डिजिटल स्क्रीन जैसे बहुत से फीचर्स भी मिलेंगे।आपको सिंगल चेन ABS और फ्रंट में डिस्क ब्रेक जैसे जबराट फीचर्स देखने को मिलेंगे।KTM की वैल्यू कम करने आ गयी Bajaj Pulsar NS400 की सॉलिड लुक और गजब के फीचर्स वाली बाइक।

ग्राहकों का दिल जितने आ गयी Maruti Eeco की 7-सीटर वाली धाकड़ कार

Bajaj Pulsar NS400 engine

Bajaj Pulsar NS400 बाइक में 400 सीसी डोमिनार इंजन का भी उपयोग किया जाएगा। जो 373 CC लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन के माद्यम से संचालित किया जायेगा।अब ये  40 बीएचपी की पावर और 35 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में भी सफल होगा। बाइक में आपको 6-स्पीड गियर बॉक्स मिलेगा जिसे आप स्लिप असिस्ट क्लच के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।

Bajaj Pulsar NS400 price

Bajaj Pulsar NS400 बाइक की रेंज सूत्रों के मुताबिक 2.50 लाख बताई जा रही है। भारत की सबसे कम बजट वाली 400cc बाइक होगी।इसका मुकाबला Harley Davidson X440 और Royal Enfield Himalayan 411 से देखने को मिल सकता है।KTM की वैल्यू कम करने आ गयी Bajaj Pulsar NS400 की सॉलिड लुक और गजब के फीचर्स वाली बाइक।

अब महिलाओं को मिलेगी Free Solar Atta Chakki लास्ट से पहले करें आवेदन जाने प्रकिया

KTM की वैल्यू कम करने आ गयी Bajaj Pulsar NS400 की सॉलिड लुक और गजब के फीचर्स वाली बाइक

#KTM #क #वलय #कम #करन #आ #गय #Bajaj #Pulsar #NS400 #क #सलड #लक #और #गजब #क #फचरस #वल #बइक

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad